ऊना:हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए कल सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. ऊना जनपद में निर्वाचन आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया गया है. सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मोर्चे पर तैनात कर दिए गए हैं. मतगणना की पूर्वसंध्या पर अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. (Una Counting Centre)
पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बुधवार को मतगणना की पूर्वसंध्या पर जिले के तीनों मतगणना केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर पुलिस विभाग निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप हर व्यवस्था जुटा है. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार ही एक तरफ जहां सुरक्षा का प्रबंध किया है. वहीं, मतगणना केंद्र में आने जाने के लिए मानकों के तहत ही प्रवेश दिया जाएगा.
डीसी और जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि मतगणना के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है. बुधवार को कर्मचारियों को रिहर्सल करा दिया गया है. गुरुवार सुबह 8:00 बजे चरणबद्ध तरीके से ईवीएम और बैलेट पेपर की मतगणना शुरू होगी. उन्होंने बताया कि ईवीएम स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा का सिस्टम अपनाया गया है. काउंटिंग हॉल के लिए भी इसी प्रकार तीन चरणों की सुरक्षा का घेरा प्रदान किया जाएगा, ताकि सुरक्षा को पुख्ता बनाया जा सके.