सुषमा स्वराज रा अंतिम संस्कार, वीरभद्र सिंह री बिगड़ी तबीयत - वीरभद्र सिंह
दिल्ली रे लोधी रोड शमशान घाट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुषमा स्वराज रा अंतिम संस्कार होया, इसते पहले तिनां जो बीजेपी मुख्यालय पर श्रद्धांजलि दिती गई. अंतिम संस्कार रे मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भूटान रे राजा समेत कई राजनीतिक और दूजी हस्तियां मौजूद रहीं.
फोटो.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह री इक बारी फिरी तबीयत बिगड़ी गई. तबीयत खराब होणे रे कारण तिन्हां जो IGMC च भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर तिन्हां रा इलाज करा दे. आईजीएमसी रे MS डॉ. जनकराज ने दसया कि वीरभद्र सिंह जो सांस लेणे च तकलीफ होआ दी.