हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंबानी-जिंदल के साथ हिमाचल के ये 'दानवीर' संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी, गरीबों के लिए करते हैं करोड़ों खर्च - मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अंबानी

हिमाचल के उद्योगपति महेंद्र शर्मा को उत्तराखंड सरकार ने चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में मनोनीत किया है. महेंद्र शर्मा ऊना जिला के बढेड़ा राजपूतां से संबंध रखते हैं. महेंद्र प्रसिद्ध दानवीर एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति अमर नाथ शर्मा के पुत्र हैं.

Himachal industrialist Mahendra Sharma
हिमाचल के उद्योगपति महेंद्र शर्मा (file)

By

Published : Jun 9, 2021, 4:58 PM IST

ऊना: हिमाचली उद्योगपति महेंद्र शर्मा को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड में नामित किया है. उत्तराखंड सरकार ने चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में हिमाचली उद्योगपति महेंद्र शर्मा को सदस्य मनोनीत किया है. उत्तराखंड सरकार के सांस्कृति, धर्मस्व विभाग के सचिव ने राज्यपाल की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है.

उद्योगपति महेंद्र शर्मा चार धाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड में नामित

महेंद्र शर्मा ऊना जिला के बढेड़ा राजपूतां से संबंध रखते हैं और प्रसिद्ध दानवीर एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति अमर नाथ शर्मा के पुत्र हैं. उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें हिन्दू धार्मिक मामलों में विशेष रुचि रखने वाले दानदाताओं की श्रेणी में इस प्रतिष्ठित बोर्ड में मनोनीत किया गया है, जो हिंदुओं के चार पावन स्थलों श्रीबद्री नाथ, श्रीकेदार नाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के प्रबंधन का कार्य देखते हैं.

अंबानी और जिंदल भी समिति में नामित

उत्तराखंड सरकार ने इस समिति में महेंद्र शर्मा के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भारत में सबसे बड़े प्राइवेट स्टील उत्पादक जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को भी नामित किया है. 61 वर्षीय महेंद्र शर्मा एएनएस कंस्ट्रक्शन कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो देश भर में राष्ट्रीय महत्व की इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, होटल, फूड प्रोसेसिंग, शिक्षा, रियल एस्टेट अनेक परियोजनाओं का निर्माण कर रहे हैं.

सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं उद्योगपति महेंद्र

महेंद्र शर्मा अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं जोकि समाज के दबे कुचले, गरीब और पिछड़े वर्ग के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं. वह नई दिल्ली के इस्कॉन मंदिर की नवीकरण पुनरद्धार समिति के वाइस चेयरमैन हैं, जो मंदिर की साज सज्जा का कार्य देख रही है.

उद्योगपति महेंद्र गरीबों के लिए लगाते हैं लंगर

महेंद्र शर्मा दिल्ली में देश भर से एम्स जैसे अस्पतालों में अपना इलाज करवाने आए गरीब रोगियों को दवाई, उपकरण और खान पान की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं. वह दिल्ली के अस्पतालों के बाहर गरीब रोगियों और उनके परिजनों को पोषाहार प्रदान करने के लिए लंगर चलाते हैं. वह मैसूर में एड्स से पीड़ित स्ट्रीट चिल्ड्रन्स के इलाज के लिए आशा किरण हॉस्पिटल को नियमित रूप से आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं.

केदार नाथ मंदिर में दिया 2 करोड़ का दान

महेंद्र शर्मा ने केदार नाथ के गर्भ गृह में चांदी के आवरण के कार्य को सम्पन्न करने के लिए दो करोड़ रुपये दान दिए. उन्होंने माता चिंतपूर्णी के मन्दिर में भी चांदी के आवरण के कार्य को सम्पन्न करने के लिए दो करोड़ खर्च किए. वह यमुना सहयोग समिति के वाइस चेयरमैन हैं जो यमुना नदी की सफाई, यमुना तटों पर पौधरोपण, यमुना नदी में प्रदूषण कम करने सहित अनेक विकास और धार्मिक महत्व की परियोजनाओं पर कार्य कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-शिमला: अगर खुले में आपके कुत्ते ने किया मलत्याग...तो मालिक को ही करना पड़ेगा साफ

ये भी पढ़ें:HC ने हिमाचल और पंजाब के DGP को जारी किया नोटिस, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details