ऊना: हिमाचली उद्योगपति महेंद्र शर्मा को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड में नामित किया है. उत्तराखंड सरकार ने चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में हिमाचली उद्योगपति महेंद्र शर्मा को सदस्य मनोनीत किया है. उत्तराखंड सरकार के सांस्कृति, धर्मस्व विभाग के सचिव ने राज्यपाल की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है.
उद्योगपति महेंद्र शर्मा चार धाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड में नामित
महेंद्र शर्मा ऊना जिला के बढेड़ा राजपूतां से संबंध रखते हैं और प्रसिद्ध दानवीर एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति अमर नाथ शर्मा के पुत्र हैं. उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें हिन्दू धार्मिक मामलों में विशेष रुचि रखने वाले दानदाताओं की श्रेणी में इस प्रतिष्ठित बोर्ड में मनोनीत किया गया है, जो हिंदुओं के चार पावन स्थलों श्रीबद्री नाथ, श्रीकेदार नाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के प्रबंधन का कार्य देखते हैं.
अंबानी और जिंदल भी समिति में नामित
उत्तराखंड सरकार ने इस समिति में महेंद्र शर्मा के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भारत में सबसे बड़े प्राइवेट स्टील उत्पादक जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को भी नामित किया है. 61 वर्षीय महेंद्र शर्मा एएनएस कंस्ट्रक्शन कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो देश भर में राष्ट्रीय महत्व की इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, होटल, फूड प्रोसेसिंग, शिक्षा, रियल एस्टेट अनेक परियोजनाओं का निर्माण कर रहे हैं.
सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं उद्योगपति महेंद्र