ऊना: हिमाचल प्रदेश के पहले उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद मुकेश अग्निहोत्री (Himachal Deputy CM Mukesh Agnihotri) मंगलवार को अपने गृह जिला पहुंचे. हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा और ऊना सदर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सतपाल रायजादा की अगुवाई में उप-मुख्यमंत्री का ढोल नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत (Mukesh Agnihotri Grand Welcome in UNA) किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुकेश अग्निहोत्री को फूल मालाओं से लाद दिया. इसके अतिरिक्त उन पर फूलों और नोटों की बारिश भी की गई. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जिस विश्वास के साथ सत्ता की बागडोर सौंपी है, उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए हर उस काम को पूरा किया जाएगा , जिसके लिए कांग्रेस ने चुनाव में जनता से वायदा किया है.