हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में मनाया गया जिलास्तरीय हिमाचल दिवस, सरवीण चौधरी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता - हिमाचल दिवस

ऊना में 74वें हिमाचल दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया.

HIMACHAL DAY CELEBRATED IN UNA
ऊना में मनाया गया जिलास्तरीय हिमाचल दिवस

By

Published : Apr 15, 2021, 3:43 PM IST

ऊनाः74वें हिमाचल दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोरोना संकट काल के बीच इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया. इससे पहले सरवीण चौधरी ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

कोरोना प्रोटोकॉल का रखा गया ध्यान

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. मार्च पास्ट में पुरुष पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड जवानों, एनसीसी कैडेट और होमगार्ड के बैंड दस्ते की टुकड़ियों ने भाग लिया. कोरोना संकट काल के बीच हिमाचल दिवस समारोह में कोरोना से बचाव के नियमों का विशेष ध्यान रखा गया.

वीडियो.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

हिमाचल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. इस दौरान मुख्यातिथि ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए हिमाचल दिवस की बधाई दी और प्रदेश के निर्माण में अहम योगदान देने वालों को याद किया. सरवीण चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने गठन के बाद से विकास के क्षेत्र में बुलंदियों को छुआ है.

पढ़ें:हिमाचल दिवस: छोटे राज्य की बड़ी पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details