ऊना:भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के तीसरे और अंतिम दिन रविवार सुबह प्रदेश कार्यसमिति में दो प्रस्ताव पारित किए गए. जिनमें से पहला प्रस्ताव केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर रहा जबकि दूसरा प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा बदले की भावना से किए जा रहे हैं काम और महंगाई को बढ़ाने के खिलाफ पारित किया गया है. प्रदेश कार्यसमिति के इसी सत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने केंद्रीय बजट को लेकर भी व्याख्यान दिया और केंद्र सरकार के बजट में जनता के लिए किए गए प्रावधानों से सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया गया. ताकि इन सभी तथ्यों से जनता को रूबरू भी करवाया जा सके.
प्रदेश कार्यसमिति के इसी सत्र में हाल ही में विधानसभा चुनाव में हुई भाजपा की हार को लेकर भी मंथन किया गया. वहीं, प्रदेश भर के तमाम मंडलों में भीतरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई को लेकर भी सहमति बनाई गई है. हालांकि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होने से पूर्व भाजपा के सभी पदाधिकारियों और नेताओं ने संत गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कार्यसमिति के इस सत्र में दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं. जिनमें पहला प्रस्ताव केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जन हितैषी नीतियों का निर्माण कर उन्हें लागू कर जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया, जिसके लिए प्रदेश भाजपा केंद्र सरकार की आभारी है.