हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंगाणा-धनेटा सुरंग बनाने को लेकर कदमताल में तेजी, सर्वे में जुटी गुजरात की कपंनी - ऊना से हमीरपुर

बंगाणा-धनेटा सुरंग बनाने को लेकर कार्य में तेजी लाई गई है. इस टनल का 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिलान्यास किया था. सुरंग के बनने से ऊना से हमीरपुर के बीच की दूरी कम होगी.

himachal Bangana-Dhaneta tunnel project

By

Published : Sep 7, 2019, 3:36 PM IST

ऊनाः पिछले कुछ वर्षों से लंबित बंगाणा-धनेटा सुरंग की योजना जल्द ही धरातल पर उतर जाएगी. सुरंग के निर्माण के लिए सरकार द्वारा कदमताल तेज कर दिया गया है. गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी की दो टीमें ऊना में विभिन्न स्थानों पर सर्वें करने में जुट गई हैं.


इस सुरंग के निर्माण से ऊना और हमीरपुर के बीच दूरी कम होगी. साथ ही ऊना से नादौन और ज्वालामुखी सहित कई स्थानों तक जल्द पहुंचा जा सकेगा. बंगाणा से धनेटा के बीच करीब 1200 मीटर लंबी सुरंग बनाने के लिए 2012 में तत्कालीन सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शिलान्यास भी किया था, लेकिन उसके बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी. अब कंपनी द्वारा इस सुरंग को लेकर शुरू किये गए सर्वे के बाद जल्द ही इस योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद जाग उठी है.

वीडियो.


सुरंग का निर्माण होने से कुटलैहड़ और हमीरपुर के धनेटा क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. कंपनी की एक टीम जहां कोटला कलां में आने-जाने वाले सभी वाहनों का रिकॉर्ड तैयार कर रही है. वहीं, दूसरी टीम बसाल में नाका लगाकर हर आने-जाने वाले वाहनों के बारे में जानकारी जुटा रही है.


सर्वे के हर घंटे का रिकॉर्ड तैयार कर रोजाना कंपनी कार्यालय को भेजा जा रहा है, ताकि प्रति दिन कितने वाहन गुजर रहे हैं, इसका पता लगाया जा सके. कंपनी करीब एक सप्ताह तक ऊना में सर्वे करेगी.
सर्वे टीम के प्रभारी राम अवतार वर्मा का कहना है कि बंगाणा धनेटा सुरंग के लिए दो टीमें अलग अलग स्थानों पर विभिन्न तरह के सर्वे कर रही है और इस सुरंग के निर्माण से बंगाणा से धनेटा के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-धर्मशाला के रण में कौन होगा बीजेपी का 'पहलवान', प्रत्याशी को लेकर कन्फ्यूजन में आलाकमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details