ऊना: प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला ऊना में भारी बारिश के कारण 19 सड़कें प्रभावित हुई हैं. इनमें से ज्यादातर सड़कों पर ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि बारिश के कारण बंगाणा ब्लॉक में 9 सड़कें प्रभावित हुई थी. इनमें से 6 को बहाल कर दिया गया है. जबकि हंडोला-जगातखाना, सैली से हंडोला रोड और ओलिंडा-बोहरू रोड अभी बंद हैं. उन्होंने बताया कि अंब ब्लॉक में भी 9 सड़कें प्रभावित हुई थी, जिन्हें प्रशासन ने खोल दिया है. साथ ही हरोली ब्लॉक में लैंडस्लाइड के कारण सलोह-भदौड़ी मार्ग अभी भी बंद है.
ऊना मेें भारी बारिश का कहर संदीप कुमार ने बताया कि भारी बारिश से विभिन्न विभागों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा 4.46 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. साथ ही 64 पेयजल योजनाओं और 3 सीवरेज स्कीमों को भी नुकसान हुआ है.
इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग को 3.57 करोड़ रुपये और बिजली विभाग को 28.47 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि नुकसान का सही आकलन सभी विभागों से रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.
भारी बारिश के कारण उफान पर नदी नाले डीसी ऊना ने कहा कि भारी बारिश से लोगों की दिक्कतों को सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन ने मुस्तैदी से काम किया. आरटीओ ऑफिस के आस-पास भारी जल भराव था. यहां पर जेसीबी लगाकर पानी निकलने का रास्ता बनाया गया. साथ ही लोगों के घरों में घुसे पानी को निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल भी किया गया.
ऊना मेें भारी बारिश का कहर उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, डीसी ऊना ने कहा कि बारिश की वजह से जिला के नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में इनके पास न जाएं. साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: ऊना में आयोजित हुई युवा मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक, प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी में युवाओं को जोड़ने के दिए टिप्स