हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में पहले दिन 180 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

ऊना में शनिवार को कोरोना वैक्सीनशन का शुभारंभ हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन के बाद जिला में 180 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला को अभी 3300 वैक्सीन मिली है.

health workers  got corona vaccine in Una on first day
ऊना में पहले दिन 180 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 16, 2021, 3:31 PM IST

ऊना: जिला ऊना में शनिवार को कोरोना वैक्सीनशन का शुभारंभ हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन के बाद जिला में 180 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा को भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई. उन्होंने लोगों से इस वैक्सीन से न घबराने की अपील की और निडर होकर वैक्सीनेशन करवाने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया.

180 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनशन महाअभियान के पहले दिन जोनल अस्पताल ऊना और सिविल अस्पताल गगरेट में यह वैक्सीनशन की गई. क्षेत्रीय अस्पताल में 100 और गगरेट सिविल अस्पताल में 80 स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीनेशन दी गई.

वीडियो

ऊना को मिली हैं 3300 वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला को अभी 3300 वैक्सीन मिली है.

वैक्सीन से नहीं घबराने की कोई जरूरत

ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वैक्सीन से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरी जांच-परख के बाद ही इस वैक्सीन को लोगों के लिए तैयार किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में भी वैक्सीनेशन जिला भर में जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details