ऊना: जिला ऊना में सभी विभागों के कर्मचारियों के रैंडम सैंपलिंग के आधार पर कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है .
गौरतलब है कि प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा दो नवंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा व कॉलेज खोलने की निर्देश जारी किये गए थे. इसी को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सबसे पहले शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के करोना रैंडम सैंपल टेस्ट लिए जाएंगे . इसके बाद अन्य विभागों मैं भी रैंडम सैंपलिंग प्रक्रिया चलाई जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला में लगातार अभी भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं . ऐसे में जब शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं, तो एहतियातन तौर पर सबसे पहले विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के टेस्ट लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अन्य विभागों में भी रैंडम सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है.
सीएमओ ऊना कैप्टन रमन शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के साथ हुई बैठक में ये निर्देश जारी किए गए हैं. जल्द ही सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. सभी विभागों में रैंडम सैंपलिंग टेस्ट लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:कोरोनाकाल में मंदिरों के 'खजाने' पर पड़ा असर, नवरात्रों में नैना देवी मंदिर की आय में 30 लाख की कमी