ऊना:जिला में कोविड डेडिकेटेड सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत हरोली कोविड केयर सेंटर में 30 के बजाय 35 बेड तैयार किए जाएंगे. साथ ही पालकवाह में भी बेड की संख्या बढ़ाने पर स्वास्थ्य विभाग उच्च अधिकारियों से बातचीत कर रहा है.
जिला में डेडीकेटेड कोविड-19 डेडीकेटेड सेंटर में स्वास्थ्य विभाग में बेड की संख्या बढ़ाना शुरू कर दी है. इसके लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. साथ ही वर्तमान समय में हरोली में चल रहे डेडीकेटेड सेंटर में अब 30 के बजाय 29 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी.
दूसरी तरफ पालक व में 40 बेड कोविड-19 लगाए जाएंगे जो कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडा में भी 20 बेड का प्रीफैबरीकेटेड कोविड-19 की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिलते ही इस सेंटर को भी डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर बना दिया जाएगा.
जिला में कोरोना वायरस 2000 के पार पहुंच गया है. वहीं, जिला में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी 27 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयारी कर रहा है, ताकि समय रहते मरीजों को सही व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा सके गाउन का उपचार किया जा सके.
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि हरोली में 5 बेड कोविड-19 सेंटर में बना दिए गए हैं. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बेड की संख्या बढ़ाने पर कार्रवाई की जा रही है.