हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में स्वास्थ्य विभाग ने मंगवाए पल्स ऑक्सीमीटर, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया फैसला

जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर मंगवाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है. जिला में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पल्स ऑक्सीमीटर की कमी सामने आ रही है. इसे देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है.

pulse oximeter
पल्स ऑक्सीमीटर

By

Published : Dec 5, 2020, 1:30 PM IST

ऊना: जिला ऊना में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन और अधिक पल्स ऑक्सीमीटर मंगवा लिए हैं. ऑक्सीमीटर की कमी के चलते विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है. विभाग ने 130 नए पल्स ऑक्सीमीटर मंगवाए गए हैं, जबकि जिला में 100 पल्स ऑक्सीमीटर इस समय मरीजों को दिए जा चुके हैं.

कोरोना मरीजों के लिए मंगवाए गए पल्स ऑक्सीमीटर

जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर मंगवाए गए हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है. जिला में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पल्स ऑक्सीमीटर की कमी सामने आ रही थी. इसे देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है.

वीडियो

शरीर में ऑक्सीजन लेवल की जांच करता है ऑक्सीमीटर

बता दें कि जिला में इस समय 160 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. 100 मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए गए हैं. पल्स ऑक्सीमीटर उन मरीजों को प्रदान किए जाते हैं जिनके शरीर में कोरोना संक्रमित होने के बाद ऑक्सीजन की कमी के लक्षण नजर आते हैं. इसलिए समय-समय पर ऑक्सीजन लेवल की जांच के लिए लिए ऑक्सीमीटर मरीजों को प्रदान किए जाते हैं, लेकिन लगातार मरीजों की संख्या बढ़ना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है.

मंगवाए गए 130 नए पल्स ऑक्सीमीटर

सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन शर्मा ने बताया कि 130 नए पल्स ऑक्सीमीटर मंगवाए गए हैं. एक-दो दिनों में यह ऑक्सीमीटर विभाग को मिल जाएंगे, जिसके बाद ही इन्हें वितरित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details