ऊनाः देश के कई हिस्सों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद जिला ऊना में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने इससे बचने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि फिलहाल जिला ऊना में ब्लैक फंगस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. सीएमओ ऊना ने शुगर व कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों से जूझ रहे कोविड-19 संक्रमित रोगियों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है.
ब्लैक फंगस कोरोना संक्रमितों की आंखों पर करता हमला
इस बारे जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि ब्लैक फंगस कोरोना संक्रमितों की आंखों पर हमला करता है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में ब्लैक फंगस से संक्रमित व्यक्ति को जुकाम, नाक बंद होना, नाक से खून आना, दर्द, चेहरे पर सूजन व कालापन आना जैसे लक्षण आते हैं. संक्रमण फैलने पर मरीज बेहोश होने लगता है व अन्य मानसिक दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. इस रोग से आंखों, फेफड़ों व अंदरूनी अंगों पर प्रभाव पड़ता है और यह पहले से ही कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों पर आसानी से हमला करता है.
इन मरीजों को होता है ज्यादा खतरा