हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा के युवकों की मैहतपुर में गुंडागर्दी, टोलकर्मियों के साथ की मारपीट - मैहतपुर स्थित टोल नाके

मैहतपुर में टोल नाका कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले युवकों की दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई. हरियाणा के फरीदाबाद से आए श्रद्धालुओं ने टोल पर्ची कटवाने पर यहां हंगामा किया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Mehatpur Toll Naka
फोटो.

By

Published : Apr 2, 2021, 9:53 PM IST

ऊनाःहिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार कस्बा मैहतपुर स्थित टोल नाके पर बीती रात हरियाणा के फरीदाबाद से गाड़ी में सवार होकर कांगड़ा जा रहे श्रद्धालुओं ने नाका कर्मचारियों के साथ टोल पर्ची को लेकर हुई बहस के बाद मारपीट कर डाली. मामला बढ़ता देख टोल कर्मचारियों ने फौरन स्थानीय पुलिस चौकी में मामले की सूचना दी.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाका कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोप में फरीदाबाद निवासी दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. वहीं टोल कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना वहां स्थापित सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है.

वीडियो.

मैहतपुर स्थित टोल नाके पर हुई घटना

हिमाचल प्रदेश के सीमांत कस्बा मैहतपुर स्थित टोल नाके पर वीरवार रात करीब 3:30 बजे हरियाणा के फरीदाबाद निवासी श्रद्धालुओं ने टोल पर्ची को लेकर हंगामा कर डाला. टोल नाके पर मौजूद कर्मचारियों ने जब वाहन में आए श्रद्धालुओं से टोल पर्ची कटवाने को कहा तो उनमें से 2 लोगों ने गाड़ी से उतर कर नाका कर्मचारियों के साथ मारपीट कर डाली. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया. जिसकी सूचना नाका कर्मचारियों ने फौरन स्थानीय सिटी पुलिस चौकी में दी.

फरीदाबाद निवासी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने फरीदाबाद निवासी अविनाश और अंकुश चौहान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. वहीं टोल नाके पर कर्मचारियों के साथ हुई धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए इस फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के फरीदाबाद निवासी यह श्रद्धालु कांगड़ा के धार्मिक स्थलों की तरफ जा रहे थे.

ये भी पढ़े:नगर निगम चुनाव में दावों और वादों का खेल शुरू, समस्याओं के समाधान की बात कर रहे उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details