हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला प्रधान के घर के बाहर तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई, दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज - ग्राम पंचायत कांगड़ के प्रधान के घर के बाहर हंगामा

कांगड़ा पंचायत की महिला प्रधान के घर के बाहर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस थाना हरोली के तहत हुई इस वारदात की पुष्टि एसपी ऊना ने की है.

एसपी ऊना
एसपी ऊना

By

Published : Jan 29, 2021, 2:02 PM IST

ऊना: जिला के हरोली क्षेत्र के तहत कांगड़ पंचायत की महिला प्रधान के घर के बाहर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज किया है. पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस थाना हरोली के तहत ग्राम पंचायत कांगड़ के प्रधान के घर के बाहर वीरवार रात्रि को कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ और परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला प्रधान के घर के बाहर गत रात्रि कुछ युवकों ने पहले तोड़फोड़ की. इसके बाद परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी. इस पर परिवार द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

एसपी ने की मामले की पुष्टि

पुलिस थाना हरोली के तहत हुई इस वारदात की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू: 33 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details