हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस का 'हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड' गीत गाता रहा, लोगों से रिश्तों में मिठास घुलती रही... - हिमाचल हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड

हिमाचल पुलिस के 'हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड ने ऊना में शुक्रवार की शाम को यादगार बना दिया. कभी देश भक्ति गीतों पर तो कभी हिंदी फिल्मों के गीतों को गाकर लोगों को देर रात तक कुर्सी से उठने नहीं दिया. (Harmony of the Pines Band performed in Una)

Harmony of the Pines Band performed in Una
Harmony of the Pines Band performed in Una

By

Published : Mar 4, 2023, 9:41 AM IST

ऊना में हिमाचल पुलिस के 'हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड की प्रस्तुति

ऊना:मेरा रंग दे बसंती चोला...वंदे मातरम..वंदे मातरम...और संदेशे आते है..ऐसे कई देश भक्ती गीतों की तान जब ऊना में हिमाचल पुलिस के 'हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड' ने छेड़ी तो माहौल देश भक्ति मय हो गया. देश के 19 राज्यों से आए खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों में से कोई गीत गाकर माहौल में जोश भरता दिखाई दिया तो किसी की आंखें भर आई. उसके बाद हिंदी फिल्मी गीत हम्मा..हम्मा और साल 2005 में आई बंटी और बबली का गीत कजरारे..कजरारे...मेरा चैन वैन सब उजड़ा..ने लोगों को थिरनके पर मजबूर कर दिया. मौका था 22वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दौरान दूसरी सांस्कृतिक संध्या का. इस मौके पर केवल गीत ही नहीं हिमाचल बैंड के सदस्यों ने वाद्य यंत्रों को बजाकर भी जनता और अपने रिश्तों में मिठास घोलने का प्रयास किया.

'हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड' कार्यक्रम देखते लोग

रिश्तों में बढ़ती मिठास : जिला मुख्यालय के नजदीकी समूर कलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभांरभ डीजीपी संजय कुंडू ने किया. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जहां एक तरफ पुलिस कर्मचारियों का तनाव कम होता है. वहीं ,दूसरी तरफ पुलिस और आम जनता के रिश्तों में भी मिठास बढ़ती है. इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों से लेकर शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल में22वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का उद्देश्य पूरी तरह से सफल रहा है. इस तरह के आयोजनों से पुलिस की कार्य कुशलता में इजाफा होता है. इसके अलावा हिमाचल ब्रास बैंड टीम के सदस्यों ने डीजीपी संजय कुंडू ने शराबी आंखें जो तेरी देखी...गीत सुना.

डीजीपी संजय कुंडू गीत सुनते हुए

6 मार्च को होगा समापन:22वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन 6 मार्च को होगा. 2 मार्च से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में पहली सांस्कृतिक संध्या में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल ब्रास बैंड की टीम से आजा सनम मधुर चांदनी में हम..गीत सुनकर उनकी तारीफ की थी. बता दें कि हिमाचल का 'हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड देश भर में अपनी शानदार प्रस्तुतियों के चलते पहचान रखता है.

देश के 19 राज्यों से आए खिलाड़ी और लोग कार्यक्रम देखते हुए

ये भी पढ़ें :अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता:पुलिस ब्रास बैंड से डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने सुना आजा सनम मधुर चांदनी में हम...

ABOUT THE AUTHOR

...view details