ऊनाः हरोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी के केंद्र में 100 साल सरकार रहने पर भी जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटा पाने का दावा किया है. उन्होंने केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार रहने के बावजूद बीजेपी द्वारा ऐसा नहीं कर पाने पर तंज कसा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद आजाद ने कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनने पर गठबंधन में सहमति से पीएम चुने जाने की बात कही. इस दौरान वह कांग्रेस नेताओं द्वारा आतंकी अजहर मसूद को बीजेपी सरकार द्वारा छोड़े जाने का पुराना मुद्दा बताते हुए अपनी ही पार्टी की आलोचना कर बैठे और पिछले 5 सालों में किए गए कार्य को ही मुद्दा बनाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव में मुद्दे बेरोजगारी और विकास को लेकर होने चाहिए.
पढ़ेंःईटीवी भारत से राहुल गांधी ने कहा- 'पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे'
गुलाम नबी आजाद ने ऊना में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र में बीजेपी की 100 साल सरकार रहने के पर भी जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती. उन्होंने अपने व्यंग्य भरे लहजे में कहा कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार रहने के बावजूद बीजेपी ऐसा करने में असमर्थ रही है.
ऊना में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आतंकी अजहर मसूद को बीजेपी सरकार द्वारा छोड़े जाने को पुराना मुद्दा बताते हुए अपरोक्ष रूप से अपनी ही पार्टी के नेताओं की आलोचना कर बैठे. उन्होंने इस सवाल पर पिछले 5 सालों में किए कार्यों को ही मुद्दा बनाए जाने की बात कही.
आजाद ने कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनने पर गठबंधन में सहमति से पीएम चुने जाने की बात कही. हालांकि उन्होंने सबसे बड़ी पार्टी बनने पर राहुल गांधी को ही पीएम चुने जाने का दावा किया है.
ये भी पढ़ेंः आश्रय के लिए बोले वीरभद्र, कहा: समझदार को इशारा काफी, रगड़-रगड़ कर बोलने की जरूरत नहीं