हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष के आरोपों पर पंचायती राज मंत्री का पलटवार, कहा- कांग्रेस ने ही शुरू की थी कर्ज लेने की परंपरा

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अवैध खनन व टिप्पर में ओवरलोडिंग गंभीर विषय है. पुलिस विभाग नियमित चेकिंग करे. साथ ही लीज लेने वालों के साथ भी मीटिंग हो और उन्हें नियमों का पालन करने के सख्त आदेश दिए जाएं.

शिकायत निवारण समिति की बैठक

By

Published : Aug 1, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 8:24 PM IST

ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिला की विकासात्मक योजनाओं और समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया गया जबकि कुछ समस्याओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए.

बैठक में अवैध खनन, डंप व टिप्परों में ओवरलोडिंग का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अवैध खनन व टिप्पर में ओवरलोडिंग गंभीर विषय है. पुलिस विभाग नियमित चेकिंग करे. साथ ही लीज लेने वालों के साथ भी मीटिंग हो और उन्हें नियमों का पालन करने के सख्त आदेश दिए जाएं.

वीडियो

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जो भी लीज धारक बार-बार कानून का उल्लंघन करता है, उसकी लीज रद्द की जाए और सभी विभाग मिलकर इस मामले में ज्वाइंट ऑपरेशन करें. वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि आज भी खनन के लिए जेबीसी व दूसरी मशीनों का प्रयोग हो रहा है, जो पूरी तरह से गैर कानूनी है.

उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ वैज्ञानिक खनन की ही अनुमति देती है और मशीनों के प्रयोग पर पूरी तरह से पाबंदी है, ऐसे में नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, इस दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर कर्ज लेने के आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा अपने कार्यकालों में टैक्स फ्री बजट पेश किए गए और संसाधन जुटाने का कोई प्रयास नहीं किए गए. पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने ही कर्ज लेने की परंपरा शुरू की थी, अब उन कर्जों को वापस करने के लिए प्रदेश सरकार कर्ज ले रही है.

ये भी पढ़े: स्वां नदी के तेज बहाव में फंसी युवती, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू

Last Updated : Aug 1, 2019, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details