ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिला की विकासात्मक योजनाओं और समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया गया जबकि कुछ समस्याओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए.
बैठक में अवैध खनन, डंप व टिप्परों में ओवरलोडिंग का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अवैध खनन व टिप्पर में ओवरलोडिंग गंभीर विषय है. पुलिस विभाग नियमित चेकिंग करे. साथ ही लीज लेने वालों के साथ भी मीटिंग हो और उन्हें नियमों का पालन करने के सख्त आदेश दिए जाएं.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जो भी लीज धारक बार-बार कानून का उल्लंघन करता है, उसकी लीज रद्द की जाए और सभी विभाग मिलकर इस मामले में ज्वाइंट ऑपरेशन करें. वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि आज भी खनन के लिए जेबीसी व दूसरी मशीनों का प्रयोग हो रहा है, जो पूरी तरह से गैर कानूनी है.