हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर और स्कूटी की टक्कर में दादी-पौते की मौत, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज - Una accident news

मैहतपुर क्षेत्र के चढ़तगढ़ में ट्रैक्टर और स्कूटी के बीच हुई टक्कर में स्कूटी सवार 47 वर्षीय महिला और 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Concept image
Concept image

By

Published : Oct 29, 2020, 7:44 PM IST

ऊना: जिला के मेहतपुर में एक सड़क हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई इस घटना पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानकारी के अनुसार मैहतपुर क्षेत्र के चढ़तगढ़ में ट्रैक्टर और स्कूटी के बीच हुई टक्कर में स्कूटी सवार 47 वर्षीय महिला और 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजविंद्र कौर अपनी सास मंजीत कौर व बेटे गुरसाहिब को लेकर स्कूटी पर मैहतपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर के साथ स्कूटी की टक्कर हो गई, जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. तीनों को घायलावस्था में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने मंजीत कौर और गुरसाहिब को मृत घोषित कर दिया गया.

एसपी अर्जित सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें:टांडा मेडिकल कॉलेज के हालात पर GS बाली ने उठाए सवाल, बोलेः लोगों को नहीं मिल रही सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details