हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Postal Employees Strike: ऊना में मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने की हड़ताल, डाक विभाग की अफसरशाही के खिलाफ निकाला गुस्सा

ऊना में डाक विभाग की अफसरशाही के खिलाफ डाक सेवकों में भारी रोष है. बुधवार को अपने मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने हड़ताल की. ग्रामीण डाक सेवक संघ के पदाधिकारी ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्रामीण डाक सेवकों से 8 घंटे काम लेकर 4 घंटे के पैसे दिए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (Una Postal Employees Strike) (Gramin Dak Sevaks strike in Una )

Gramin Dak Sevaks strike in Una
ऊना में मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने की हड़ताल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 9:26 PM IST

ऊना में मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने की हड़ताल

ऊना:हिमाचलप्रदेश के ऊना जिले में डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के तौर पर सेवाएं दे रहे कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से हड़ताल पर उतर आए हैं. दरअसल, बुधवार को जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर पर ग्रामीण डाक सेवक संघ के जिला अध्यक्ष जगतार सिंह की अगुवाई में तमाम पदाधिकारी और सदस्यों ने एक दिन की हड़ताल करते हुए डाक विभाग की अफसर शाही की चेतावनी जारी की. वहीं, इस दौरान धरने में पहुंचे स्थानीय विधायक सतपाल सिंह ने ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं और मांगों के बारे में जानकारी ली और इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का भी आश्वासन दिया.

दरअसल, डाक विभाग में लंबे समय से सेवाएं दे रहे ग्रामीण डाक सेवकों ने अपने हितों की सुरक्षा को लेकर डाक विभाग की अफसर शाही के खिलाफ एक बार फिर आवाज बुलंद कर दी है. जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर में ग्रामीण डाक सेवकों ने एकदिवसीय हड़ताल करते हुए विभाग को चेतावनी जारी की है. वहीं, ग्रामीण डाक सेवक संघ के पदाधिकारी जगतार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण डाक सेवकों से 8 घंटे काम लेकर 4 घंटे के पैसे दिए जा रहे हैं. जबकि उन्हें साल भर में दी जाने वाली 20 छुट्टियां भी काम में लगवाई जा रही है और उसके बदले उन्हें 1 रुपया तक नहीं दिया जा रहा.

जगतार सिंह ने कहा कि विभाग की तरफ से ही दी गई छुट्टी लेने पर ग्रामीण डाक सेवकों को अफसरशाही द्वारा प्रताड़ित किया जाता है और उन्हें तब तक छुट्टी नहीं दी जाती जब तक ग्रामीण डाक सेवक अपनी जगह किसी दूसरे को काम न सौंप दें. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दिया जा रहा वेतन भी नाम मात्र है, जिसके चलते ग्रामीण डाक सेवकों को परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो चुका है.

विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हड़ताल पर बैठे ग्रामीण डाक सेवकों की मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. जिसके लिए स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से ग्रामीण डाक सेवक संघ की स्थानीय यूनिट की एक अहम बैठक भी आयोजित की जाएगी, ताकि इन कर्मचारियों की समस्या का निदान करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों की मांगें मौलिक हैं, जिन्हें पूरा किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:DRM visits Una Railway Station: ऊना पहुंचे उत्तर रेलवे के डीआरएम मनदीप सिंह, स्वच्छता ही सेवा अभियान में लिया भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details