ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने दो दिवसीय दौरे पर मौजूद हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जिला परिषद हाल में जिला के तमाम अधिकारियों संग बैठक की. बैठक का संचालन डीसी ऊना राघव शर्मा ने किया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों से ऊना जिले में क्रियान्वित विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली, साथ ही विकास कार्यों में तीव्रता लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक के दौरान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर भी जोर देते हुुए राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करें.
इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाएं जिले में किस प्रकार से क्रियान्वित हो रही हैं और कितने लोगों को इसका लाभ मिला, इससे संबंधित उन्होंने जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं से प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है, अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि ऊना जिले में किसानों को प्राकृतिक खेती से लाभ प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्राकृतिक खेती को लेकर की चर्चा में हिमाचल का नाम लिया गया था.