हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: शिक्षिका ने 7 साल के बच्चे की बेरहमी से की पिटाई, बाद में माफी मांग कर जान छुड़ाई - ऊना में स्कूली छात्र की पिटाई

ऊना के हरोली उपमंडल के तहत एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका ने 7 साल के दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले नन्हें से बच्चे की पिटाई कर (Teacher beat up a 7 year old boy in Una) दी. बच्चे की पिटाई इस कदर की गई है कि उसकी दोनों टांगों पर अभी भी डंडे के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. बहरहाल शिक्षिका ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर मामले में अपनी जान बचा ली है. पढे़ं पूरी खबर...

Teacher beat up a student in Una
Teacher beat up a student in Una

By

Published : Nov 25, 2022, 5:57 PM IST

ऊना:जिला ऊना के हरोली उपमंडल के तहत एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका द्वारा 7 साल के दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले नन्हें से बच्चे की निर्ममता से पिटाई करने का मामला सामने आया (Teacher beat up a 7 year old boy in Una) है. बच्चे की पिटाई इस कदर की गई है कि उसकी दोनों टांगों पर अभी भी डंडे के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. बहरहाल शिक्षिका ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर मामले में अपनी जान बचा ली है. जबकि इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है.

बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षकों की कमी के चलते करीब 4 महीने पहले ही बच्चों की शिक्षा को सुचारू रखने के लिए इस अध्यापिका को स्कूल में तैनात किया था. स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षिका को प्रतिमाह 2 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिए जा रहे हैं. शुक्रवार को भी घटना के दौरान बाद दोपहर करीब 12:30 बजे स्कूल में नई नवेली आई इस अध्यापिका ने 7 साल के इस बच्चे को छड़ी से बुरी तरह पीट डाला. (Teacher beat up a student in Una).

बच्चे ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, वहीं अपनी टांगों पर पड़े छड़ी के निशान भी दिखाए. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के परिजन और अन्य ग्रामीण भी स्कूल आ पहुंचे. इसी दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और सदस्य भी मौके पर आ गए. दोनों पक्षों में काफी देर तक चली बातचीत के बाद ग्रामीणों के हस्तक्षेप से समझौता हो गया. हालांकि शिक्षिका ने भी बच्चे की पिटाई करने के मामले में माफी मांग कर जान छुड़ाई. इतना ही नहीं उसने भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने का भी भरोसा दिलाया.

ये भी पढे़ं:मंडी: चैलचौक-करसोग मार्ग पर खाई में गिरी कार, महिला की दर्दनाक मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details