हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानव तस्करी कर देह व्यापार के धंधे में धकेली जा रही लड़कियां, सुनिए एक पीड़िता की जुबानी

इसका खुलासा असम से मानव तस्करी के जरिये ऊना पहुंची वेश्यावृति के धंधे में धकेली गई एक युवती ने किया है. युवती किसी तरह से इन लोगों के चंगुल से निकल पुलिस तक पहुंची और पुलिस को अपनी दास्तां सुनाई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 31, 2019, 5:02 PM IST

ऊना: दूसरे राज्यों से लड़कियों की तस्करी कर उन्हें वेश्यावृति के धंधे में धकेला जा रहा है. जिसका खुलासा ऊना में ही हुए एक मामले से हुआ है. असम की एक युवती को पहले दिल्ली फिर पंजाब के लुधियाना और फिर जालंधर के बाद ऊना के एक गांव में बेच दिया गया. जहां युवती से जबरन वेश्यावृति करवाई जाने लगी. किसी तरह पीड़िता पुलिस की शरण में पहुंची और आपबीती सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने ऊना में ही युवती से वेश्यावृति का धंधा करवाने वाली दंपति को दबोचा और अब पंजाब के जालंधर से दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की माने तो युवती को बेचने का मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है, जिसे जल्द ही पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. हिमाचल प्रदेश में वेश्यावृति का धंधा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिस पर पुलिस द्वारा धर पकड़ आए दिन जारी है. वेश्यावृत्ति धंधे में लड़कियों की डिमांड पूरी करने के लिए अन्य राज्यों से लड़कियों की तस्करी कर उन्हें इस गंदे धंधे में धकेला जा रहा है.

इसका खुलासा असम से मानव तस्करी के जरिये ऊना पहुंची वेश्यावृति के धंधे में धकेली गई एक युवती ने किया है. युवती किसी तरह से इन लोगों के चंगुल से निकल पुलिस तक पहुंची और पुलिस को अपनी दास्तां सुनाई. जिसके बाद पुलिस अब तक इस मामले में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. युवती की माने तो उसे असम से दिल्ली काम करने के लिए लाया गया था. जिसके बाद उसे लुधियाना में बेच दिया गया , लेकिन लुधियाना में उससे गलत काम करवाया गया और उसके बाद उसे जालंधर भेज दिया गया और वहां भी उसे वेश्यावृति के धंधे में धकेल दिया गया.

मानव तस्करी कर देह व्यापार के धंधे में धकेली जा रही लड़कियां

जालंधर से पीड़िता को जिला ऊना का एक दंपति अपने साथ ले आया और जहां पर फिर से पीड़िता को लोगों के सामने परोसने का धंधा शुरू कर दिया. ऊना जिला के इस दंपति पर पहले भी वेश्यावृति का मामला दर्ज है. युवती जब यहां से जाने की बात करती थी तो दंपति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी. इस सबसे से तंग आकर एक दिन पीड़िता इन लोगों के चंगुल से भाग निकली और पुलिस की शरण में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई. कैसे पीड़िता असम से ऊना पहुंची और कैसे उससे गलत काम करवाए गए खुद पीड़िता की जुबानी ही सुनिए.

महिला पुलिस थाना प्रभारी इंदु कुमारी ने बताया कि 25 जुलाई को पीड़िता ने पुलिस में ऊना की दंपति द्वारा उससे वेश्यावृति करवाने की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दंपति को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद पीड़िता के असम से ऊना पहुंचने की परतें खुली तो पंजाब के जालंधर से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मानव तस्करी के सवाल पर महिला थाना की प्रभारी ने कहा कि अभी तक एक पीड़िता ही पुलिस के पास पहुंची है और इस मामले में मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. थाना प्रभारी ने कहा इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कंगना ने भाई के साथ निहारी लाहौल की वादियां, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details