गगरेट के पास स्वां नदी पुल के नीचे मिला प्रवासी का शव, मामले की छानबीन जारी - गगरेट
गगरेट के पास स्वां नदी पुल के नीचे एक प्रवासी का शव मिला है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के 36 वर्षीय लोभी राम के रूप में हुई है.
ऊना: गगरेट के पास स्वां नदी पुल के नीचे एक प्रवासी का शव मिला है. जानकारी के अनुसार रविवार को कुछ लोगों ने स्वां नदी पुल के नीचे एक व्यक्ति को गिरा हुआ देखा जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के 36 वर्षीय लोभी राम के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल अस्पताल ऊना भेज दिया है. वहीं घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ करने पर मृतक की शिनाख्त लोभी राम के रूप में हुई है.