हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के इस जिले को मिलेगी गैस पाइप लाइन सुविधा, काम हुआ शुरू - गैस पाइप लाइन हिमाचल न्यूज

हिमाचल में पहली बार गैस पाइप लाइन सुविधा मिलने जा रही हैं. गैस पाइप लाइन की यह सौगात फिलहाल जिला ऊना के शहरीवासियों को दी जा रही है. ऊना शहर भर में 36 किलोमीटर के दायरे में इस गैस पाइपलाइन को बिछाई जाएगी. गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

gas pipeline una
gas pipeline una

By

Published : Nov 27, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 4:50 PM IST

ऊना:हिमाचल में पहली बार गैस पाइप लाइन सुविधा मिलने जा रही हैं. गैस पाइप लाइन की यह सौगात फिलहाल जिला ऊना के शहरीवासियों को दी जा रही है. शहरवासियों को जल्द ही उनके घर द्वार तक गैस पाइपलाइन की सुविधा देने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. ऊना शहर में 36 किलोमीटर के दायरे में गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी. गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

शुरुआती दौर में 36 किलोमीटर के दायरे में बिछेगी पाइप लाइन

शुरुआती दौर में 36 किलोमीटर के दायरे में शहर भर के विभिन्न भागों में यह पाइपलाइन पहुंचाई जाएगी. इसके लिए संबंधित कंपनी द्वारा सर्वे पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा नगर परिषद के पास से भी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है.

वीडियो.

ऑनलाइन ही होगी गैस की बुकिंग

नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष प्रभजोत सिंह बेदी ने बताया कि वर्तमान समय में शहर में घरेलू गैस की सप्लाई एजेंसी की ओर से वाहनों के माध्यम से दी जाती है. इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को जंसी के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे. ऑनलाइन माध्यम से गैस की बुकिंग भी हो जाएगी. साथ ही एजेंसी को वाहनों का खर्च व अन्य कर्मचारियों का खर्च भी उठाना नहीं पड़ेगा. इस योजना के तहत शहर भर के वार्डों में चेंबर बनाए जाएंगे उन्हें चेंबर के माध्यम से गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी.

पढ़ें:कोरोना काल में विपक्ष रहा निकम्मा, घरों में बैठे रहे कांग्रेसी नेता: बिक्रम ठाकुर

पढ़ें:कुल्लू में जनजीवन पर बर्फ'भारी', 125 ट्रांसफार्मर और 41 पेयजल योजनाएं प्रभावित

Last Updated : Nov 27, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details