हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में एजी डॉटर कंपनी के प्रतिनिधियों की हुई बैठक, DC बोले- पंडोगा में बनेगा कूड़ा-कचरा प्रबंधन प्लांट - कूड़े-कचरे की समस्या

ऊना डीसी ने एजी डॉटर कंपनी के प्रतिनिधियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने बकाया कि कंपनी को प्लांट निर्माण के लिए चयनित भूमि दिखा दी गई और प्लांट स्थापित करने के लिए सहमत है. उन्होंने अधिकारियों को आज ही से भू-हस्तांतरण प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिये.

ऊना डीसी की बैठक
ऊना डीसी की बैठक

By

Published : Nov 21, 2020, 8:29 PM IST

ऊना: जिला में ठोस कूड़ा-कचरा संयंत्र स्थापित करने के लिए एजी डॉटर कंपनी से पहले से ही म्यूनिसिपैलिटी कमेटी ऊना, संतोषगढ़, मैहतपुर तीन नगरों सहित कुल 27 पंचायतों से अनुबन्ध किया गया है. इसके निर्माण के लिए जिला औद्योगिक विभाग की ओर से पंडोगा इंडस्ट्रियल क्षेत्र के पास अविकसित भूमि के टुकड़े को चयनित किया गया है.

ऊना डीसी की बैठक

ऊना उपायुक्त राघव शर्मा ने एजी डॉटर कंपनी के प्रतिनिधियों और जिलाधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी को प्लांट निर्माण के लिए चयनित भूमि दिखा दी गई और प्लांट स्थापित करने के लिए सहमत है. उन्होंने अधिकारियों को आज ही से भू-हस्तांतरण प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिये ताकि संयंत्र स्थापित करने की अन्य दस्तावेजी औपचारिक्ताओं को भी बिना देरी के पूरा किया जा सके.

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि इस प्लांट को स्थापित करने के लिए कंपनी 300 करोड़ रूपये का निवेश करेगी. उपायुक्त ने बताया कि इसके निर्माण से कूड़े-कचरे की समस्या से निजात मिलने के साथ-साथ इसी कचरे से बिजली, पानी और इंधन का भी दोहन होगा. 10 हजार वर्गमीटर भूमि पर निर्मित होने वाला यह प्लांट आधुनिक तकनीक से लैस होगा और पर्यावरण मित्र होने के साथ-साथ इसमें 15 मैगावाट विद्युत उत्पादन की क्षमता भी होगी.

बैठक में ऊना नगर परिषद् के अध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी, एडीसी डॉ. अमित शर्मा, जीएम इंडस्ट्री अंशुल धीमान, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर और कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उपायुक्त ने बताया कि इस प्लांट से क्षेत्र के कूड़े को निष्पादन करने के लिए काफी मदद मिलेगी. उन्होंने अधिकारियों को इस पर सभी औपचारिकताएं और अन्य कार्रवाई पूरे करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- ऊना डीसी ने परियोजना निर्माण कार्यों की प्रगति लेकर की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details