हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Gagret Seat Result: कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा जीते - हिमाचल चुनाव के नतीजे

हिमाचल की महत्वपूर्ण सीटों में से एक गगरेट विधानसभा सीट भी है. इस सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस का कब्जा रहा लेकिन 2017 में बीजेपी के राजेश ठाकुर ने जीत हासिल की. इस बार कांग्रेस ने नए प्रत्याशी चैतन्य शर्मा को राजेश ठाकुर के सामने उतारा है. जानें सीट का समीकरण. (Gagret Assembly Seat)

Gagret Seat Result
Gagret Seat Result

By

Published : Dec 8, 2022, 9:53 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 1:44 PM IST

गगरेट/ऊना: गगरेट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की अच्छी खासी पकड़ होने के बावजूद सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 1993, 1998 और 2003 में इस सीट पर कांग्रेस के कुलदीप कुमार ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. वहीं 2007 और 2017 में गगरेट पर बीजेपी का कब्जा हुआ था. ऐसे में इस बार कांग्रेस नए उम्मीदवार के सहारे गगरेट की जंग फतह करने की कोशिश में है. (Gagret Assembly Seat) (chaitnya sharma vs rajesh thakur) (himachal pradesh election result 2022)

गगरेट में चौथे राउंड के बाद

कांग्रेस की चैतन्य शर्मा को 17360

भाजपा के राजेश ठाकुर को 11188

चैतन्य शर्मा लीड 6172

चिंतपूर्णी में छठे राउंड के बाद

कांग्रेस के सुदर्शन सिंह बबलू को 25743

भाजपा के बलवीर चौधरी को 22138 मत मिले

सुदर्शन सिंह बबलू लीड 3605

गगरेट में जमकर हुआ मतदान: ऊना जिले में 2017 में 75.79 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 2022 में 76.91 फीसदी मतदान हुआ है. गगरेट विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो साल 2017 में 76.96 फीसदी मतदान हुआ जबकि 2022 में 78.78 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के प्रतिशत में 1.82 फीसदी का मामूली इजाफा दर्ज किया गया है.

पढ़ें-Ghumarwin Assembly Seats: कांग्रेस की मजबूत पकड़वाली घुमारवीं सीट, BJP फिर से कर पाएगी कब्जा?

चुनावी मैदान में 6 उम्मीदवार: गगरेट सीट से बीजेपी की तरफ से राजेश ठाकुर चुनावी मैदान में है तो कांग्रेस ने चैतन्य शर्मा को टिकट दिया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने मनोहर लाल को इस सीट से उतारा है. बीएसपी प्रत्याशी लेख राज कठनोरिया, आरडीपी से विनोद कुमार और एचजेकेपी से रघुबीर सिंह चुनावी मैदान ने ताल ठोंक रहे हैं.

2017 का परिणाम: साल 2017 के विधानसभा चुनाव में गगरेट सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीती थी. 2017 में गगरेट में कुल 56.95 प्रतिशत वोट पड़े. पिछले चुनाव मे बीजेपी के राजेश ठाकुर ने कांग्रेस के राकेश कालिया को 9320 वोटों से हराया था. पिछले चुनाव में बीजेपी के राजेश ठाकुर को 33,977 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के राकेश कालिया दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 24,657 मत मिले थे. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष शर्मा को 379 और बसपा के लेख राज कतनौरिया को 260 वोट मिले थे.

जब कांग्रेस के हाथ से फिसली थी गगरेट:वहीं, साल 1993 से लेकर 2003 तक लगातार इस सीट से कांग्रेस की जीत हुई. कांग्रेस की गगरेट सीट पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. कांग्रेस से कुलदीप कुमार ने इस सीट से लगातार तीन बार जीत दर्ज की. लेकिन 2007 में चौथा चुनाव हार गए. भाजपा प्रत्याशी बलबीर सिंह ने उन्हें परास्त किया.

2017 में जीते थे बीजेपी प्रत्याशी राजेश ठाकुर:साल 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी राजेश ठाकुर को 33,977 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के राकेश कालिया को 9,320 के मार्जिन हराकर जीत दर्ज की थी. 57 साल के ठाकुर के पास 28 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है.

पहली बार चुनाव लड़ रहे चैतन्य शर्मा:कांग्रेस ने इस बार नए चेहरे पर दांव खेला है. चैतन्य शर्मा के सामने राजेश ठाकुर को हराना बड़ी चुनौती साबित होगी. फिलहाल इस सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. 28 साल के चैतन्य शर्मा के पास 8 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है.

गगरेट के ये हैं मुद्दे:गगरेट में लंबे समय से सुदुर क्षेत्रों मे सड़कों की कमी के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. साथ ही सरकारी कार्यालयों में स्टाफ की कमी के कारण भी लोगों के काम अटके रहते हैं. इसके अलावा क्षेत्र के विकास का मुद्दा भी लगातार पार्टियों द्वारा उठाया जाता रहा है.

Last Updated : Dec 8, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details