हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नए साल के पहले दिन ही गगरेट थाना प्रभारी लाइन हाजिर, ये है कारण

By

Published : Jan 1, 2020, 7:48 PM IST

एसपी दिवाकर शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी थाना प्रभारी हरनाम सिंह को ट्रेस कर शीघ्र पुलिस थाना में रिपोर्ट करने के आदेश दिए, लेकिन उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया. हालांकि पुलिस थाना गगरेट में दर्ज एक रपट के अनुसार थाना प्रभारी हरनाम सिंह किसी केस की तफ्तीश के सिलसिले में कहीं बाहर निकले हुए हैं.

Gagret police station incharge Harnam Singh line hajir, नए साल के पहले दिन ही गगरेट थाना प्रभारी लाइन हाजिर
नए साल के पहले दिन ही गगरेट थाना प्रभारी लाइन हाजिर

ऊना:नववर्ष का पहला दिन पुलिस थाना गगरेट प्रभारी हरनाम सिंह के लिए भारी साबित हुआ है. एसपी दिवाकर शर्मा ने डयूटी के समय नशे की हालत में रहने व पुलिस थाना से गायब पाए जाने पर थाना प्रभारी हरनाम सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.

इसकी पुष्टि स्वयं एसपी दिवाकर शर्मा ने की है. जानकारी के मुताबिक एसपी दिवाकर शर्मा ने सुबह गगरेट थाना प्रभारी हरनाम सिंह के मोबाइल पर बात की तो उन्हें महसूस हुआ कि हरनाम सिंह नशे में धुत है. इस पर उन्होंने डीएसपी मनोज जंबाल को पुलिस थाना गगरेट का औचक निरीक्षण करने को कहा. जब डीएसपी मनोज जंबाल पुलिस थाना गगरेट पहुंचे तो थाना प्रभारी हरनाम सिंह वहां नहीं पाए गए.

वीडियो.

एसपी दिवाकर शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी थाना प्रभारी हरनाम सिंह को ट्रेस कर शीघ्र पुलिस थाना में रिपोर्ट करने के आदेश दिए, लेकिन उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया. हालांकि पुलिस थाना गगरेट में दर्ज एक रपट के अनुसार थाना प्रभारी हरनाम सिंह किसी केस की तफ्तीश के सिलसिले में कहीं बाहर निकले हुए हैं.

वहीं, दोपहर को एसपी दिवाकर शर्मा स्वयं पुलिस थाना गगरेट पहुंचे, लेकिन थाना प्रभारी हरनाम सिंह नदारद पाए गए. थाना प्रभारी का नशे की हालत में होना एसपी दिवाकर शर्मा ने सरेआम नियमों के विपरीत पाया. जिस पर हरनाम सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया.

ये भी पढ़ें- नीलामी रद्द न हुई तो 2 जनवरी को चक्का जाम करेंगे ग्रामीण, DC कांगड़ा को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details