ऊना: जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर की फेसबुक आईडी हैक होने का मामला सामने आया है. इस पर विधायक ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. विधायक द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया गया है कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर कोई लोगों से पैसे मांगने का कार्य कर रहा है.
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है. गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश ठाकुर की फेसबुक आईडी हैक होने का मामला सामने आया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से मांगे जा रहे पैसे
विधायक द्वारा पुलिस में दी गई जानकारी में बताया गया है कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर कोई व्यक्ति लोगों से पैसे मांगने का कार्य कर रहा है जब उन्हें इसकी जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है. विधायक ने लोगों से अपील की है कि वह इस प्रकार पैसे मांगने वाले मैसेज पर विश्वास न करें. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.