ऊना: स्वतंत्रता सेनानी सत्यमित्र बक्शी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके पौत्र संजीव बख्शी ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनका 94 साल की उम्र में निधन हुआ. छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक राजेश ठाकुर, विधायक सतपाल रायजादा, एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, स्वतंत्रता सेनानी सत्य भूषण शास्त्री, एमसी के जेई राजिंद्र सैनी, विवेक विक्कू, प्रिंस राजपूत और एसएचओ गौरव भारद्वाज समेत उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्वतंत्रता सेनानी सत्य मित्र बक्शी पंचतत्व में विलीन, गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
सत्यमित्र बक्शी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके पौत्र संजीव बख्शी ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनका 94 साल की उम्र में निधन हुआ.
सत्यमित्र बक्शी का निधन
सत्यमित्र बक्शी ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. वहीं, समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाई. गरीब छात्रों को पढ़ाई के लिए लाखों रुपये की छात्रवृत्ति दी. उन्होंने मेरा भारत महान व संसार एक परिवार नामक दो पुस्तकें भी लिखी.
इस पर उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि उनके स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता.