हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटे गए निशुल्क गैस कनेक्शन, इतने परिवार हुए लाभान्वित - डीसी ऊना संदीप कुमार

ऊना में गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 10,695 परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं. डीसी ऊना संदीप कुमार ने एक बैठक के दौरान इस बात की जानकारी दी है. साथ ही बैठक में उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने पर भी चर्चा हुई.

गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटे गए नि:शुल्क गैस कनेक्शन

By

Published : Jul 31, 2019, 7:09 PM IST

ऊना: प्रदेश सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत ऊना में जुलाई 2019 तक 10,695 परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं. इस बात की जानकारी डीसी ऊना संदीप कुमार ने सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक के दौरान के दी है.

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कुल 14,473 परिवारों ने आवेदन किया है. इसके अलावा केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 7,557 परिवारों को गैस कनेक्शन आबंटित किए गए हैं.

डीसी ने कहा कि जिला में 293 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से 1,39,313 राशन कार्ड धारकों को जरूरी चीजों का वितरण किया जा रहा है. एपीएल श्रेणी में कुल 83,685 राशन कार्ड जारी किए गए हैं, जबकि बीपीएल के 19,855 कार्ड धारक हैं. इस दौरान उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को वस्तुओं की गुणवत्ता के साथ सही समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

डीसी संदीप कुमार ने कहा कि जिला में अप्रैल 2019 से जून 2019 तक 688 निरीक्षण किए गए. इस दौरान नियमों की अवेहलना करने वालों से कुल 45,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही उचित मूल्य की दुकानों पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. पॉलीथिन का उपयोग करने पर 30,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर का व्यापारिक प्रयोग करने पर चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

बता दें कि बैठक में उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने पर भी चर्चा हुई. इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति ओम प्रकाश तथा जिला खाद्य अधिकारी राजीव शर्मा समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ऊना में पंचायती राज मंत्री ने किया पौधारोपण, बोले- हर पंचायत 7 हेक्टेयर भूमि पर करेगी पौधारोपण

ABOUT THE AUTHOR

...view details