ऊना: जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जेईई मेन्स व जेईई एडवांस की फ्री कोचिंग सुविधा शुरू की है. ऊना 'सुपर-फिफ्टी' के नाम से शुरू योजना का शुभारंभ पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया.
योजना के लिए जिला परिषद ने 20 लाख रुपये की राशि दी. वीरेंद्र कंवर ने इस दौरान कहा कि अगर ये योजना ऊना जिला में सफल रहती है तो इसी तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी फ्री कोचिंग सेंटर शुरू किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, ऊना जिला के 50 बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से जेईई मेन्स व जेईई एडवांस की फ्री कोचिंग सुविधा मिलना शुरू हो गई है. ऊना सुपर-50 में चयन के लिए जिला ऊना के 6 शिक्षा ब्लॉकों में प्रतियोगी परीक्षा करवाई गई थी. इस एग्जाम में जिला के सरकारी स्कूलों से 10वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों ने भाग लिया था.