हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन सुपर सुपर 'टेलेंटिड' बच्चों के हुनर को तराशेगा जिला प्रशासन, मिलेगी JEE की फ्री कोचिंग - ईटीवी भारत

जेईई मेन्स व जेईई एडवांस की ऊना में स्कूल स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री कोचिंग. ऊना 'सुपर-फिफ्टी' के नाम से शुरू होगी योजना.

ऊना में बच्चों को मिलेगी फ्री कोचिंग

By

Published : Jun 30, 2019, 10:38 PM IST

ऊना: जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जेईई मेन्स व जेईई एडवांस की फ्री कोचिंग सुविधा शुरू की है. ऊना 'सुपर-फिफ्टी' के नाम से शुरू योजना का शुभारंभ पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया.

विरेंद्र कंवर

योजना के लिए जिला परिषद ने 20 लाख रुपये की राशि दी. वीरेंद्र कंवर ने इस दौरान कहा कि अगर ये योजना ऊना जिला में सफल रहती है तो इसी तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी फ्री कोचिंग सेंटर शुरू किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, ऊना जिला के 50 बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से जेईई मेन्स व जेईई एडवांस की फ्री कोचिंग सुविधा मिलना शुरू हो गई है. ऊना सुपर-50 में चयन के लिए जिला ऊना के 6 शिक्षा ब्लॉकों में प्रतियोगी परीक्षा करवाई गई थी. इस एग्जाम में जिला के सरकारी स्कूलों से 10वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों ने भाग लिया था.

फ्री कोचिंग हासिल करने के लिए जिला भर से कुल 498 छात्रों के आवेदन आए थे, जिनमें से 438 छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया. एग्जाम के आधार पर 75 छात्रों की मेरिट लिस्ट बनी थी, जिसमें से 50 का चयन हुआ.

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रशासन की इस पहल पर जमकर प्रशंसा की. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जल्द ही ऊना में इंजीनियरिंग के साथ-साथ मेडिकल व एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी. कंवर ने 'ऊना सुपर-50' के तहत आईआईटी संस्थानों में प्रवेश पाने वाले सफल छात्रों को 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details