हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मारवाड़ी में बैंक कर्मचारी बनकर व्यक्ति से ठगे डेढ़ लाख, कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज - fraud case

मारवाड़ी में एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ बैंक कर्मचारी बनकर लाखों की ठगी किये जाने का मामला दर्ज करवाया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

fraud case una

By

Published : Oct 6, 2019, 3:35 PM IST

ऊना: गगरेट के मारवाड़ी में एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ बैंक कर्मचारी बनकर लाखों की ठगी किये जाने का मामला दर्ज करवाया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ऊना के राजेश कुमार ,महेश कुमार और साक्षी ने उसे बैंक कर्मचारी और बीमा एजेंट बनकर ठगी का शिकार बनाया है. पीड़ित ने आरोपियों के बहकावे में आकर 1 लाख 54 हजार रुपये जमा करवाये, लेकिन पैसे वापिस नहीं किया. वहीं पैसे वापस मांगने पर आरोपी आनाकानी करने लगे. इस पर पीड़ित ने कोर्ट से अब न्याय की मांग की है.

बता दें कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ठगी को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: खनन माफियाओं के काले कारोबर पर चला पुलिस का डंडा, आधी रात को पुलिस ने की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details