हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे पूर्व सांसद, बेरोजगारों को पेंशन देने की उठाई मांग

ऊना में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद राजन सुशांत ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजन सुशांत ने कहा कि बेरोजगारी के कारण काफी लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है. ऐसे लोगों को राहत दिए जाने की जरूरत है. बेरोजगार हुए लोगों के लिए पेंशन एक विकल्प हो सकता है.

former mp rajan sushant attacks on BJP government
राजन सुशांत

By

Published : Oct 12, 2020, 7:31 PM IST

ऊना:पूर्व सांसद राजन सुशांत केंद्र और हिमाचल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ऊना में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर राजन सुशांत ने जमकर जुबानी हमला बोला. इस दौरान पूर्व सांसद ने लॉकडाउन के बाद केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की नीतियों की कड़ी आलोचना की.

पूर्व सांसद ने लॉकडाउन में कारोबार प्रभावित होने के कारण दुकानदारों को भी जीएसटी में छूट देने की आवाज उठाई. उन्होंने दुकानदारों से पूरा जीएसटी लिए जाने को भी अन्याय पूर्ण बताया. राजन सुशांत ने लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए लोगों को पेंशन दिए जाने की भी मांग की है.

वीडियो

राजन सुशांत ने कहा कि बेरोजगारी के कारण काफी लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है. ऐसे लोगों को राहत दिए जाने की जरूरत है. बेरोजगार हुए लोगों के लिए पेंशन एक विकल्प हो सकता है. राजन सुशांत ने किसान बिल पर भी केंद्र सरकार को घेरा. पूर्व सांसद ने मक्की की फसल की एमएसपी कम होने का दावा करते हुए बड़े घरानों को लाभ देने का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details