ऊना:भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो को विधानसभा में लगाए गए आरोपों के चलते अनपढ़ करार दिया है. गुरुवार को ऊना जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री ने विधायक पर एक के बाद एक कई आरोप लगा डाले. उन्होंने कहा कि विधायक देवेंद्र भुट्टो बिना जानकारी के ही कोई भी बयान जारी कर देते हैं और यह उनकी पुरानी फितरत है. उन्होंने विधायक को चुनौती दी है कि जो आरोप उन्होंने लगाए हैं उन्हें साबित करके दिखाएं.
'माफी मांगें विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो': कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो द्वारा विधानसभा में अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत पूर्व भाजपा सरकार में करोड़ों रुपये के घोटाले होने की बात कहकर खलबली मच गई है. वहीं, अब पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर विधायक के आरोपों का जवाब देने के लिए सामने आए हैं. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा है कि विधायक अनपढ़ों के जैसा व्यवहार विधानसभा के अंदर और बाहर कर रहे हैं. उन्होंने विधायक से सदन को गुमराह करने के लिए माफी मांगने को भी कहा.
'आरोप गलत हुए तो सजा भुगतने के लिए भी तैयार रहें': कांग्रेस विधायक देवेंद्र भुट्टो ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुटलैहड़ में पूर्व सरकार के समय हेरा फेरी किए जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि विधानसभा क्षेत्र में ट्रैक्टर, बकरी, मुर्गी और गाय आबंटन में गड़बड़ी की गई है. जिसमे करोड़ों रुपये का गड़बड़झाला होने की बात कहते हुए चहेतों को रेवड़ियां बांटने का आरोप लगाया था. यहां तक कि उन्होंने आरोप गलत होने पर सजा भुगतने की भी बात कही.