ऊना:पूर्व जयराम सरकार में कृषि मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर ने वर्तमान कांग्रेस प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में उनके विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ में कृषि विभाग के कार्यालय को डिनोटिफाइ करने के निर्णय का विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. शनिवार की जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पूर्व सरकार के फैसलों और खोले गए कार्यालयों को रिव्यू करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि रिव्यू करना सही है, लेकिन रिव्यू करने से पहले ही कार्यालय को बंद कर देना अनुचित है. उन्होंने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे इस सरकार के हर गलत फैसले का हर मंच से विरोध किया जाएगा.
भाजपा के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नवगठित कांग्रेस सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के कार्यकाल में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए जो दफ्तर खोले गए थे अब उन्हें बंद करने का काम कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने उपमंडल भू-संरक्षण अधिकारी व विषयवाद विशेषज्ञ कृषि के दफ्तर, कुटलैहड़ की जनता को समर्पित किए थे जिनको राजनीतिक द्वेष की भावना से कांग्रेस सरकार द्वारा बंद किया जा रहा है.