ऊना: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनकी अस्थियों को जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचाया गया. जिसके बाद शनिवार को अस्थिों के विधिवत विसर्जन किया गया. ऊना, हरोली और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाल कर अस्थियों को पवित्र सतलुज नदी में विसर्जित किया.
वहीं, सतलुज नदी में विधिवत रूप से अस्थियों का विसर्जन करते हुए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजा साहब अमर रहे के नारे लगाते हुए स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस दौरान हरोली से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्मिहोत्री, ऊना सदर से विधायक सतपाल रायजादा और कुटलैहड़ से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक शर्मा की अगुवाई में कलश यात्रा निकाल कर सतलुज नदी में विसर्जन के लिए पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने वीरभद्र सिंह की मौत को हिमाचल के एक युग का अंत बताया है.