हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जयकिशन का निधन, बीजेपी ने जताया शोक - Former BJP President Jaikishan

पूर्व विधायक जयकिशन शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, प्रोफेसर रामकुमार और बीजेपी नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जयकिशन का निधन, बीजेपी ने जताया शोक

By

Published : Sep 10, 2019, 7:29 PM IST

ऊना:पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं हरोली के पूर्व विधायक जयकिशन शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया. सांस लेने में दिक्क्त महसूस होने के चलते परिजन उन्हें इलाज के लिए जालंधर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने TCP ACT को नकारा, मंत्री महेंद्र सिंह बोले- लोगों को राहत देने के लिए ही बनी है सब कमेटी

78 वर्षीय जयकिशन शर्मा 1998 में हरोली विधानसभा से विधायक चुने गए थे. इसी दौरान उनके पास बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की कमान भी थी. जयकिशन आरएसएस के प्रचारक भी रहे चुके हैं. बता दें कि कुछ साल पहले एक सड़क हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए थे, तब से वह व्हील चेयर पर ही थे.आरएसएस के पूर्व प्रचारक रहे जयकिशन शर्मा ने आतंकवाद के समय पंजाब में भी काफी संघर्ष किया था. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, प्रोफेसर रामकुमार और बीजेपी नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details