ऊना: वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ऊना के बचत भवन में अपने विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में ऊना व हमीरपुर जिलों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती भी मौजूद रहे.
वन विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अगली गर्मियों में जंगल की आग को रोकने के लिए रेंज स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, ताकि वन क्षेत्र को आग के नुकसान से बचाया जा सके.
इस मुहिम में पंचायत प्रतिनिधियों, युवक मंडलों और महिला मंडलों को भी शामिल करने का आह्वान किया. प्रदेश में पौधारोपण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को बधाई देते हुए वन मंत्री ने कहा कि वन क्षेत्र का बढ़ना एक सुखद संकेत है. उन्होंने रोपे गए पौधों को बचाने के लिए उठाए जा रहे विभागीय कदमों की भी सराहना की है.
वन मंत्री ने परिवहन और एचआरटीसी के कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने ऊना में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा.
ये भी पढ़ें: कश्मीर में हिमस्खलन से पांच जवान शहीद, छह नागरिकों की भी मौत