ऊना: वन विभाग की टीम ने कस्बा मेहतपुर के नजदीकी गांव बनगढ़ स्थित पुलिस बटालियन के कैंपस से एक विशालकाय अजगर को पकड़कर सुरक्षित वन में छोड़ दिया है. यह अजगर बटालियन कैंपस के एक नाले में पानी में लेट कर आराम फरमा रहा था. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस जवानों की जब उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने फौरन वन विभाग की टीम को अजगर की मौजूदगी के बारे में सूचित किया.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इस विशालकाय अजगर को काबू कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव झंबर में सिंचाई के लिए बनाई पानी की हौदी में से एक अजगर को पकड़ा गया था.
जिला में बेतहाशा बढ़ रही गर्मी और जंगलों की आग के कारण वन्य प्राणियों का लगातार आबादियों में घुसना जारी है. जिला में लगातार दूसरे दिन आबादियों में एक विशालकाय अजगर को देखा गया. जिसे वन विभाग की मदद से रेस्क्यू कर वापस वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. दरअसल कस्बा मेहतपुर के नजदीकी गांव वनगढ़ में स्थित पुलिस बटालियन के कैंपस में एक नाले में विशालकाय अजगर पानी में आराम फरमा रहा था.