ऊना: हरियाणा के विवादित संतराम पाल के समर्थकों ने ऊना में राहुल गांधी की रैली में पहुंचकर कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. अपने कथित गुरु की गिरफ्तारी से नाराज उनके समर्थकों ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि हरियाणा के सजायाफ्ता विवादित संत राम पाल पर हत्या, अपहरण, जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. 2014 में पुलिस ने उसको हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.
कांग्रेस के समर्थन में उतरे विवादित संत रामपाल के समर्थक ये भी पढ़ें:सब्जी मंडी में जमकर चले लात घुसे, तमाशा देखते रहे लोग
विवादित संत राम पाल के अनुयाइयों में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा से भी लोग कांग्रेस को समर्थन देने पहुंचे थे. हिसार जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहे संत राम पाल के समर्थकों ने जनसभा के बाहर मोदी सरकार को बदलने के नारे लगाए. इसके अलावा समर्थकों ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने समर्थन के आधार पर वहां की राज्य सरकारों को बदलने का दावा किया.