हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैदानी इलाकों में कोहरे और घनी धुंध ने बढ़ाई दिक्कत, कम हुई विजिबिलिटी

बुधवार को एक तरफ जहां शीतलहर में बढ़ोतरी दर्ज की गई वहीं, दूसरी तरफ विजिबिलिटी भी कम हुई. दानी इलाका होने के चलते सर्दियों में हर साल घनी धुंध और कोहरा लोगों की मुश्किल बढ़ाते हैं. हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाके में बुधवार को सीजन की पहली धुंध देखने को मिली. बुधवार को अंधेरा छंटते ही समूचा क्षेत्र घनी धुंध की सफेद चादर में लिपटा हुआ दिखाई दिया. (fog in una)

fog in una
हिमाचल में ठंड बरपा रही कहर.

By

Published : Dec 21, 2022, 6:01 PM IST

ऊना:सर्दी का मौसम पूरे शबाब पर आते ही जिला ऊना में घनी धुंध और कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगा है. बुधवार को एक तरफ जहां शीतलहर में बढ़ोतरी दर्ज की गई वहीं, दूसरी तरफ विजिबिलिटी भी कम हुई. बढ़ती हुई ठंड के बीच लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर होना पड़ रहा है. हालांकि सड़कों के किनारे लोगों को आग जलाकर अलाव सेंकते हुए देखा जा सकता है. (fog in una)(cold wave himachal)

वहीं, सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं के लिए भी यह समय बेहद कठिन महसूस किया जा सकता है. मैदानी इलाका होने के चलते सर्दियों में हर साल घनी धुंध और कोहरा लोगों की मुश्किल बढ़ाते हैं. हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाके में बुधवार को सीजन की पहली धुंध देखने को मिली. बुधवार को अंधेरा छंटते ही समूचा क्षेत्र घनी धुंध की सफेद चादर में लिपटा हुआ दिखाई दिया. (himachal weathe update)

हिमाचल में ठंड बरपा रही कहर.

धुंध के साथ ही कोहरे ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को कड़ाके की सर्दी में घरों के अंदर दुबकने को मजबूर किए रखा. हालत यह थी कि सड़कों और बाजारों के किनारे लोग आग जलाकर अलाव सेंकते हुए भी दिखाई दिए. घनी धुंध और कोहरे के चलते एकाएक सर्दी में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना भी सुबह सवेरे मुश्किल होता जा रहा है. (Visibility problem in Una)

सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को करना पड़ रहा है. जबकि सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर भी बुधवार को ब्रेक लगती देखी गई जब फॉग लैंप और फुल हेडलाइट के साथ वाहन सड़कों पर रेंगते दिखाई दिए. स्थानीय निवासियों में विजय कुमार और भूपेंद्र का कहना है कि घनी धुंध के कारण सूर्य देव के दर्शन अब मुश्किल होने वाले हैं दूसरी तरफ बारिश नहीं होने के चलते भी धुंध और कोहरे का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है. हालांकि अभी पहला ही दिन है, लेकिन आने वाले दिनों में यदि धुंध और कोहरे का प्रकोप जारी रहता है तो जनजीवन पर इसका काफी प्रतिकूल असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई भाजपा, कोरोना की आड़ में रोकने का किया जा रहा प्रयासः कुलदीप राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details