हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टीकाकरण से छूटे लोगों को कवर करने की शुरू हुई कवायद, जागरूकता वाहन को CMO ने दिखाई हरी झंडी - corona vaccination awareness campaign in Una

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) के कैंपस से सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने आउटरीच जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीएमओ ने बताया कि फील्ड आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला ऊना में 24 अगस्त से पांच दिवसीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है.

वैक्सीनेशन अभियान
वैक्सीनेशन अभियान

By

Published : Aug 24, 2021, 3:02 PM IST

ऊना: जिला भर में वैक्सीनेशन (Vaccination) से छूटे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कवर करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Information And Broadcasting Ministry) की तरफ से एक नई पहल शुरू की गई है. जिसके तहत आउटरीच जागरूकता अभियान (outreach awareness campaign) के तहत ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए एक वाहन रवाना किया गया है.

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) के कैंपस से सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने आउटरीच जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीएमओ ने बताया कि फील्ड आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला ऊना में 24 अगस्त से पांच दिवसीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान (corona vaccination awareness campaign) का आयोजन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (health Department) के सहयोग से किया जा रहा है.

वीडियो.

इस जागरूकता अभियान में मोबाइल वैन (Mobile Van) द्वारा ऑडियो जिंगल्स और पंपलेट बांटकर लोगों को कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) के बारे में जागरूक किया जाएगा. मोबाइल वैन ऊना जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूक करेगी. साथ ही कलाकारों द्वारा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण का संदेश दिया जाएगा.

जागरूकता वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करेगा. किन्हीं कारणों से वैक्सीनेशन न करवाने वाले लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण का हिस्सा बनाकर उन्हें कवर किया जाएगा. सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के लोगों को वैक्सीनेशन के लाभार्थी बनाकर कोविड-19 से सुरक्षित करने का अभियान छेड़ा गया है.

जिला भर में इस वर्ग के 98 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन दी जा चुकी है. शेष बचे लोगों में स्तनपान करवाने वाली माताएं, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोगों से जूझते वह लोग हैं जो चल फिर नहीं सकते. इन लोगों को कवर करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है ताकि लिए जल्द से जल्द अपनी पहली खुराक ले सकें. उन्होंने कहा कि यह प्रचार वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूक करेगा.

ये भी पढ़ें:सरकाघाट के सनैहरू गांव में खिला ब्रह्म कमल, कई औषधीय गुणों से है भरपूर

ये भी पढ़ें:राखी पर बहनों को मिला तोहफा, अफगानिस्तान में फंसा भाई सुकशल घर लौटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details