हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में पैराग्लाइडिंग का पहला ट्रायल रहा सफल, क्षेत्र में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - First trial of paragliding successful in Una

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के घरवासड़ा से पैराग्लाइडर्स ने गोविंद सागर झील की तरफ सफल टेकऑफ किया. पैराग्लाइडर्स की सफल उड़ान के बाद अब इस स्थान को पैराग्लाइडिंग के लिए नोटिफाई करने की कवायद शुरू की जाएगी. प्रदेश के मैदानी जिला ऊना की ऊंचाइयों से पैराग्लाइडिंग जैसे एयरोस्पोर्ट्स शुरू होने के चलते स्थानीय लोगों को काफी रोजगार मिलने की संभावना है.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 15, 2021, 12:36 PM IST

ऊना: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं तलाश करने के लिए जुटे पैराग्लाइडर्स ने वीरवार सुबह कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के घरवासड़ा से गोविंद सागर झील की तरफ सफल टेकऑफ किया. गोविंद सागर झील के किनारे बाबा गरीब नाथ मंदिर के पास उन्होंने सफल लैंडिंग भी की है. पैराग्लाइडर्स की सफल उड़ान और सफल लैंडिंग से जिले में पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को काफी बल मिला है.

पैराग्लाइडर्स की सफल उड़ान के बाद अब इस स्थान को पैराग्लाइडिंग के लिए नोटिफाई करने की कवायद शुरू की जाएगी. प्रदेश के मैदानी जिला ऊना की ऊंचाइयों से पैराग्लाइडिंग जैसे एयरोस्पोर्ट्स शुरू होने के चलते स्थानीय लोगों को काफी रोजगार मिलने की संभावना है. हालांकि बुधवार को पूरा दिन पैराग्लाइडर उड़ान के लिए अनुकूल हवा का इंतजार करते रहे, लेकिन हवा का दबाव कम होने के चलते पैराग्लाइडर्स उड़ान नहीं भर सके थे. वहीं, कुटलैहड़ के ही पीपलू को भी पैराग्लाइडिंग के लिए नोटिफाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

वीडियो.

एसडीएम मनाली और एयरोस्पोर्ट्स के सहायक निदेशक सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस लोकेशन को पैराग्लाइडिंग के लिए नोटिफाई करने की अनुशंसा की जाएगी. पर्यटन विभाग और एयरोस्पोर्ट्स विभाग जल्द ही इस मामले में उचित कदम उठाकर पैराग्लाइडिंग को औपचारिक रूप से शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ा सके.

पैराग्लाइडिंग को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला परिषद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा और स्थानीय व्यवसायी अभय पराशर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ में जिस तरह से एयरो स्पोर्ट्स के लिए प्रयास शुरू हुए हैं, वैसे ही गोविंद सागर में वॉटर स्पोर्ट्स भी शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह ने डांट की जगह दी प्रेम भरी सलाह तो छूट गई बीड़ी पीने की आदत

ABOUT THE AUTHOR

...view details