ऊना: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं तलाश करने के लिए जुटे पैराग्लाइडर्स ने वीरवार सुबह कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के घरवासड़ा से गोविंद सागर झील की तरफ सफल टेकऑफ किया. गोविंद सागर झील के किनारे बाबा गरीब नाथ मंदिर के पास उन्होंने सफल लैंडिंग भी की है. पैराग्लाइडर्स की सफल उड़ान और सफल लैंडिंग से जिले में पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को काफी बल मिला है.
पैराग्लाइडर्स की सफल उड़ान के बाद अब इस स्थान को पैराग्लाइडिंग के लिए नोटिफाई करने की कवायद शुरू की जाएगी. प्रदेश के मैदानी जिला ऊना की ऊंचाइयों से पैराग्लाइडिंग जैसे एयरोस्पोर्ट्स शुरू होने के चलते स्थानीय लोगों को काफी रोजगार मिलने की संभावना है. हालांकि बुधवार को पूरा दिन पैराग्लाइडर उड़ान के लिए अनुकूल हवा का इंतजार करते रहे, लेकिन हवा का दबाव कम होने के चलते पैराग्लाइडर्स उड़ान नहीं भर सके थे. वहीं, कुटलैहड़ के ही पीपलू को भी पैराग्लाइडिंग के लिए नोटिफाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.