ऊना: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 फरवरी को ऊना प्रवास पर रहेंगे और प्रदेश के पहले स्वर्ण जंयती पंचायती राज सम्मेलन में मुख्यतिथि होंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक में उपायुक्त राघव शर्मा यह बात कही.
इस दौरान राघव शर्मा ने कहा कि पंचायती राज सम्मेलन पुलिस ग्राउंड झलेड़ा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिला की 245 ग्राम पंचायतों के सभी नवनिर्वाचित प्रधान, उप प्रधान, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों का सभा स्थल पर विकास खंड वार पंजीकरण किया जाएगा. पांचों ब्लॉक के अलग-अलग काउंटर स्थापित किए जाएंगे और इसी अनुरूप उनके बैठने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का पहला स्वर्ण जंयती पंचायती राज सम्मेलन ऊना में आयोजित किया जा रहा है और इसे सफल बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करें.
स्वर्ण जयंती थीम पर आयोजित होगा सम्मेलन