हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात को कारोबारी के घर पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, खनन माफिया से जुड़े हो सकते हैं तार - Himachal latest news

नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 8 में कारोबारी संजीव वर्मा के आवास पर मंगलवार आधी रात को बदमाशों ने फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में कारोबारी संजीव वर्मा ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आरोपियों पर तीन राउंड फायर किए. क्षेत्र में फायरिंग की घटना से लोग दहशत में है.

firing-on-businessman-at-midnight-in-una
firing-on-businessman-at-midnight-in-una

By

Published : Jun 30, 2021, 2:44 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 6:21 PM IST

ऊनाःजिला ऊना में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. ताजा मामला नगर परिषद संतोषगढ़ का है.

नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 8 में कारोबारी संजीव वर्मा के आवास पर मंगलवार आधी रात को बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में कारोबारी संजीव वर्मा ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आरोपियों पर तीन राउंड फायर दागे. जवाबी हमला देख कर अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए. क्षेत्र में फायरिंग की घटना से लोगों दहशत में है.

वीडियो.

आधी रात को बरसाई गोली

पुलिस को दी शिकायत में कारोबारी संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड 8 में अपना नया भवन बनाया है. मंगलवार को मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर फायरिंग करना शुरू कर दी. जैसे ही गोली की आवाज सुनी तो कारोबारी की आंख खुली, उन्होंने भी अपने पास रखी लाइसेंसी पिस्टल से हमलावरों पर 3 राउंड फायर कर डाले, जिससे घबराकर हमलावर मौके से भाग खड़े हुए. कारोबारी ने कहा कि हमलावरों की ओर से दागी गई एक गोली उसके सिर के बिल्कुल समीप से गुजर गई.

घटना की सूचना परमौके पर पहुंची पुलिस

गौरतलब है कि अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठा कर सुर्खियों में आए संजीव वर्मा हर दिन किसी न किसी घटना के चलते चर्चा में बने रहते हैं. अंदेशा लगाया जा रहा कि इस घटना में खनन माफिया का हाथ हो सकता है. फायरिंग की घटना के बाद उन्होंने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी विनोद कुमार धीमान और एसएचओ सदर सर्वजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई.

FIR दर्ज कर जांच शुरू

एडिशनल एसपी विनोद कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. मौके पर की गई फायरिंग के तथ्य खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को धर दबोचा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-रामपुर में पुलिस ने 7 जुआरियों को पकड़ा, मौके से 63,980 रुपये बरामद

Last Updated : Jun 30, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details