ऊनाःजिला ऊना में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. ताजा मामला नगर परिषद संतोषगढ़ का है.
नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 8 में कारोबारी संजीव वर्मा के आवास पर मंगलवार आधी रात को बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में कारोबारी संजीव वर्मा ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आरोपियों पर तीन राउंड फायर दागे. जवाबी हमला देख कर अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए. क्षेत्र में फायरिंग की घटना से लोगों दहशत में है.
आधी रात को बरसाई गोली
पुलिस को दी शिकायत में कारोबारी संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड 8 में अपना नया भवन बनाया है. मंगलवार को मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर फायरिंग करना शुरू कर दी. जैसे ही गोली की आवाज सुनी तो कारोबारी की आंख खुली, उन्होंने भी अपने पास रखी लाइसेंसी पिस्टल से हमलावरों पर 3 राउंड फायर कर डाले, जिससे घबराकर हमलावर मौके से भाग खड़े हुए. कारोबारी ने कहा कि हमलावरों की ओर से दागी गई एक गोली उसके सिर के बिल्कुल समीप से गुजर गई.