ऊना: औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी में आग लगने से प्रवासियों के 35 आशियाने जलकर राख हो गए. आगजनी में एक ढाई साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए हैं.
देखते ही देखते राख हो गए प्रवासियों के आशियाने, 3 लोग झुलसे, सो रही मासूम बच्ची की मौत - हरोली
औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी में आग लगने से प्रवासियों के 35 आशियाने जलकर राख. 3 लोग झुलसे, आगजनी में एक ढाई साल की मासूम की दर्दनाक मौत. मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस.
जानकारी के अनुसार हरोली के बाथड़ी गांव में रह रहे प्रवासियों की झुग्गियों में अचानक से आग लग गई. इस दौरान ढाई वर्षीय बच्ची अपनी झुग्गी में सो रही थी जिसकी आग के चपेट में आने से मौत हो गई. अचानक लगी आग की लपटें जब दूर-दूर तक दिखने लगी, तो स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. दमकल विभाग की 4 गाड़ियों से भीषण आग पर काबू पाया गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि अग्निकांड में एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई. आगजनी में करीब 35 झुग्गियां जलकर राख हो गई. प्रवासियों को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. मामला दर्ज कर आगजनी के कारणों का पता लगाया जा रहा है.