हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una: गगरेट में दुकानों में लगी आग, दुकानदार को आया हार्ट अटैक, परिजनों ने लगाए स्थानीय पार्षद पर आरोप - गगरेट में दुकानों में लगी आग

जिला ऊना के नगर पंचायत गगरेट के होशियारपुर सड़क मार्ग पर पुराने बस अड्डे के पास बीती रात को तीन दुकानों को शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई. वहीं, आग लगने की सूचना सुनते ही दुकान मालिक को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई.

Fire Incident in 3 shops in Gagret Una
गगरेट में दुकानों में लगी आग

By

Published : May 1, 2023, 8:14 PM IST

ऊना: जिला ऊना के पुलिस थाना गगरेट के तहत नगर पंचायत गगरेट के होशियारपुर सड़क मार्ग पर पुराने बस अड्डे के पास तीन दुकानों को किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगा दी गई. जैसे ही दुकान मालिक ने ये खबर सुनी तो उसे हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार मध्यरात्रि मनोज कुमार को किसी के द्वारा सूचना दी गई कि उनकी दुकान में आग लग गई है. जिसके तुरंत बाद मनोज ने दुकान मालिक अपने ताया मुकेश कुमार को जगाया और उन्हें आग लगने की सूचना दी. जैसे ही उन्हें ये सूचना दी, उसी समय मुकेश कुमार ने दिल का दौरा पड़ा और उसे गगरेट के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मुकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया.

मुकेश कुमार के बेटे राहुल शर्मा व भतीजे मनोज कुमार ने दुकानों को आग लगाने का आरोप गगरेट नगर पंचायत के स्थानीय पार्षद पर लगाया है. दरअसल मृतक के परिवार के अनुसार स्थानीय पार्षद और मुकेश कुमार के बीच में जमीनी विवाद है और पहले भी दुकानों को अपने कब्जे में लेने के लिए शगुन के लिफाफों में स्थानीय पार्षद गुमनाम पत्र लिखता रहा है. जिसमें वो जल्दी से जल्दी दुकानें खाली करने की धमकी देता था. परिवार ने बताया कि अभी भी उनके पास वो पत्र मौजूद हैं.

दुकान को आग पिछली तरफ से लगाई गई है, मौके पर बाड़ को लांघकर आए पैरों के निशान भी पाए गए हैं. मृतक मुकेश कुमार ने गगरेट के ही एक अन्य व्यक्ति से करीब एक सप्ताह पहले स्थानीय पार्षद द्वारा दी गई धमकी का जिक्र करते हुए बताया था कि उन्हें धमकी मिल रही है कि अगर दुकान खाली नहीं की तो वो दुकानों में आग लगा देंगे. मृतक के बेटे और उसके भतीजे ने एक लिखित शिकायत थाना गगरेट में स्थानीय पार्षद के खिलाफ दी है. एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गगरेट में परिवार की शिकायत आई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:UNA: अध्यापक ने की तीसरी के छात्र की पिटाई, सहमा छात्र दो दिन नहीं गया स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details