हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासियों की झुग्गियां जलकर राख, बकरी और मुर्गियों की झुलसने से मौत - डीएसपी अशोक वर्मा

पेखुवाल में रात को अचानक झुग्गियों में आग लग गई, आग में प्रवासियों को भारी नुकसान हुआ है.

प्रवासी मजदूरों की 5 झुंगियां जलकर राख

By

Published : Apr 24, 2019, 1:54 PM IST

ऊना: जिला के गांव पेखूबेला में आग लगने से प्रवासी मजदूरों की 5 झुंगियां जलकर राख हो गई. रात को अचानक लगी आग से प्रवासियों कि एक बकरी व 6 मुर्गे आग की भेंट चढ़ गए. आग से पीड़ित जावेद, साकिर, नन्हे, अकरम व शेर मुहम्मद निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के निवासियों का पेखुबेला में 25 हजार नकद व घरेलू सामान जलकर राख हो गया.

प्रवासी मजदूरों की 5 झुंगियां जलकर राख
अग्निशमन अधिकारी नितिन धीमान के अनुसार आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ऊना की टीम में शामिल फायरमैन मुकेश कुमार, चंद्रमोहन व सतनाम सिंह ने मौके पर जाकर आग को बुझा दिया व साथ लगती झुंगियों को आग में जलने से बचा लिया. आग से करीब एक लाख का नुकसान हुआ है.


डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहूंच कर मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details