ऊना: जिला के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के बाथड़ी में प्रवासी मजदूरों की करीब 40 झुग्गियां जलकर राख हो गई. रविवार देर शाम हुए इस अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि घटना के दौरान किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग ने देखते ही देखते इतना रौद्र रूप धारण कर लिया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजना पड़ा. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम बाथड़ी स्थित प्रितिका उद्योग के समीप प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठती देख प्रवासी मजदूरों में भगदड़ मच गई. प्रवासी श्रमिकों ने आग पर काबू पाने के साथ-साथ अपने सामान को भी बचाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई. आग लगने की सूचना मिलते ही टाहलीवाल से दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन दमकल विभाग की 2 गाड़ियां भी कम पड़ती देख फौरन जिला मुख्यालय से भी एक गाड़ी मौके पर बुलानी पड़ी जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया.