हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के बाथड़ी में भीषण अग्निकांड, प्रवासी श्रमिकों की करीब 40 झुग्गियां जलकर राख - डीएसपी हरोली अनिल पटियाल

ऊना जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है. यहां बाथड़ी में प्रवासी मजदूरों की करीब 40 झुग्गियां जलकर राख हो गई. डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है. हालांकि घटना के दौरान किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर... (Fire broke out in slums of migrant laborers) (Fire case in una)

ऊना के बाथड़ी में भीषण अग्निकांड
ऊना के बाथड़ी में भीषण अग्निकांड

By

Published : Feb 12, 2023, 10:05 PM IST

प्रवासी श्रमिकों की करीब 40 झुग्गियां जलकर राख

ऊना: जिला के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के बाथड़ी में प्रवासी मजदूरों की करीब 40 झुग्गियां जलकर राख हो गई. रविवार देर शाम हुए इस अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि घटना के दौरान किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग ने देखते ही देखते इतना रौद्र रूप धारण कर लिया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजना पड़ा. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

ऊना के बाथड़ी में भीषण अग्निकांड

वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम बाथड़ी स्थित प्रितिका उद्योग के समीप प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठती देख प्रवासी मजदूरों में भगदड़ मच गई. प्रवासी श्रमिकों ने आग पर काबू पाने के साथ-साथ अपने सामान को भी बचाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई. आग लगने की सूचना मिलते ही टाहलीवाल से दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन दमकल विभाग की 2 गाड़ियां भी कम पड़ती देख फौरन जिला मुख्यालय से भी एक गाड़ी मौके पर बुलानी पड़ी जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया.

आगजनी की इस घटना में करीब 40 झुग्गियां जलकर राख हो गई और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन पता लगाया जा रहा है कि यहां आग कैसे लगी. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में Ind Vs Aus टेस्ट मैच की मेजबानी पर छाए संकट के बादल, BCCI लेगा अंतिम फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details